मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

न पार्षद सुनते, न अफसर; जनता की कहीं सुनवाई नहीं : एनके शर्मा

शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष और डेराबस्सी के पूर्व विधायक एनके शर्मा ने नगर परिषद जीरकपुर पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। शनिवार को शिवालिक विहार में स्थानीय निवासियों के बुलावे पर पहुंचे शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं।...
जीरकपुर के शिवालिक विहार में समस्याओं का जायजा लेते पूर्व विधायक एनके शर्मा। -हप्र
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष और डेराबस्सी के पूर्व विधायक एनके शर्मा ने नगर परिषद जीरकपुर पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। शनिवार को शिवालिक विहार में स्थानीय निवासियों के बुलावे पर पहुंचे शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि यहां की जनता अपने पार्षदों और नगर परिषद के अधिकारियों को तलाश रही है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शिवालिक विहार की सड़कों की खुदाई अधूरी पड़ी है, सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है, खुले मेनहोल हादसों को न्योता दे रहे हैं और बिजली की नंगी तारें जानलेवा खतरा बनी हुई हैं। महीनों से सफाई नहीं हुई है और पेयजल आपूर्ति की स्थिति भी खराब है।

शर्मा ने आरोप लगाया कि नगर परिषद में पिछले 11 महीनों से एक भी बैठक नहीं हुई है और मौजूदा विधायक भी पूरी तरह निष्क्रिय हैं। इस अवसर पर एचएस गोरिया, अमरजीत सिंह, धीरेंद्र पांडेय, जितेंद्र मेहरा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments