केंद्रीय मंत्री के स्वच्छता अभियान में लापरवाही, दो अधिकारी निलंबित
भाजपा द्वारा 25 सितंबर को चलाए गए राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत मनोहर लाल ने सेक्टर-22 मार्केट में झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की थी। लेकिन कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दिखाया गया कि कार्यक्रम से एक रात पहले सफाई कर्मियों ने सड़क पर गंदगी फैलाई थी। अगले दिन मंत्री ने उसी गंदगी को साफ किया।
वीडियो सामने आते ही मामला नगर निगम तक पहुंचा। आयुक्त अमित कुमार ने जांच के आदेश दिए और रिपोर्ट में पाया गया कि दोनों अधिकारी इस लापरवाही और अनियमितता के सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस घटना ने न केवल केंद्रीय मंत्री की छवि धूमिल की, बल्कि चंडीगढ़ शहर की प्रतिष्ठा पर भी सवाल खड़े किए।
प्रशासन ने मामले को गंभीर मानते हुए शनिवार को तत्काल कार्रवाई की और दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। यह कदम अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी चेतावनी माना जा रहा है कि स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण अभियानों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।