Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निर्माण कार्यों में लापरवाही, देरी या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं : गंगवा

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, सड़कों की मरम्मत पर भी मंथन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा बुधवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए। -हप्र
Advertisement

हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 के वर्क प्रोग्राम की समीक्षा की गई। बैठक में जिला वार तमाम प्रोजेक्ट्स पर मंत्री ने मंथन किया।

मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही, देरी या गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति दूसरे प्रदेश में जाता है तो वहां की सड़कों की हालत वहां के विकास कार्य को बयान कर देती है। ऐसे में हमें हमारे प्रदेश की सड़कों के सुदृढ़ीकरण पर जोर देना होगा।

Advertisement

बैठक में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रदेश में 6500 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें से लगभग 80 प्रतिशत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष कार्यों की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए ताकि सभी योजनाएं तय समय पर पूरी हो सकें।

कैबिनेट मंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश की करीब 3500 किलोमीटर सड़काें को 18 फीट चौड़ा करने की योजना पर कार्य तेजी से किया जाए। इससे यातायात में सुगमता और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा। गंगवा ने बेलदारों की कार्यप्रणाली को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि हाल ही में जो बेलदार भर्ती हुए हैं, वे पढ़े-लिखे हैं लेकिन अपने कार्यस्थल पर सक्रिय नहीं दिख रहे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे कर्मचारियों की कंपाइल रिपोर्ट 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी कर्मी वर्दी पहनकर समय पर कार्य करें। सड़क सुरक्षा पर भी मंत्री गंगवा ने चिंता जताई और सख्त निर्देश दिए कि प्रदेशभर में टूटे हुए या खराब हो चुके साइन बोर्डों को या तो ठीक किया जाए या तुरंत बदला जाए। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा बनाए जा रहे भवन और सड़कों में लगने वाली सामग्री की क्वॉलिटी पर भी विशेष ध्यान रखा जाए और सामग्री की समय-समय पर विभाग की लैब में जांच करवाई जाए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, प्रमुख अभियंता अनिल दहिया राजीव यादव, एचएसआरडीसी के एमडी वीएस मलिक भी मौजूद थे।

Advertisement
×