Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीसीटी-सीजीसी लांडरां के एनसीसी कैडेट ने शूटिंग में दिखाया कमाल

चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (सीसीटी), सीजीसी लांडरां के बीसीए के छात्र, अंडर ऑफिसर चेतन ने कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में 5 से 19 अगस्त, 2025 तक आयोजित नेशनल लेवल इंटर डायरेक्टोरेट स्पोर्ट्स शूटिंग कम्पटीशन (आईडीएसएससी-2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कैडेट चेतन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कोल्हापुर में हुए मुकाबले में सीजीसी लांडरां का नाम चमकाने वाले एनसीसी के अंडर ऑफिसर चेतन।-निस
Advertisement
चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (सीसीटी), सीजीसी लांडरां के बीसीए के छात्र, अंडर ऑफिसर चेतन ने कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में 5 से 19 अगस्त, 2025 तक आयोजित नेशनल लेवल इंटर डायरेक्टोरेट स्पोर्ट्स शूटिंग कम्पटीशन (आईडीएसएससी-2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कैडेट चेतन ने मिनिमम क्वालिफिकेशन स्कोर (एमक्यूएस) प्राप्त करके प्रतिष्ठित जीवी मवलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप में अपना स्थान सुरक्षित किया। यह उनकी दूसरी नेशनल लेवल की उपलब्धि है। उन्होंने पूरे भारत में 20 से अधिक एनसीसी कैंपों में भाग लिया है, जिनमें तमिलनाडु में आयोजित आईडीएसएससी-2024 भी शामिल है। उनकी उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए सीजीसी लांडरां के कैंपस डायरेक्टर डॉ. राजदीप सिंह ने कहा कि चेतन की सफलता अत्यंत गर्व की बात है। उनका धैर्य और समर्पण एनसीसी की भावना का प्रतीक है। कैडेट चेतन ने कहा कि नेशनल लेवल पर अपने कॉलेज और अपनी यूनिट का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।

Advertisement
Advertisement
×