Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Nayab singh saini : सीएम सैनी की उपस्थिति में शाह ने दिए टिप्स

Haryana : हरियाणा में तीन नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के सीएम नायब सैनी एवं अधिकारी। - दैिनक टि्रब्यून
Advertisement

कहा- अगले साल 31 मार्च तक पूरी तरह हों लागू, अनुवाद की व्यवस्था भी है जरूरी

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने हरियाणा में तीन नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी टिप्स दिए। इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाह ने कहा कि सप्ताह में एक बार प्रगति की समीक्षा होनी चाहिए। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab singh saini) की उपस्थिति में हुई बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, हरियाणा के सीएम के मुख्य प्रधान सचिव, राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह (Amit shah) ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) के नेतृत्व में तीन नए आपराधिक कानून, नागरिक अधिकारों के रक्षक और न्याय की सुगमता का आधार बन रहे हैं। गृह मंत्री ने हरियाणा को 31 मार्च, 2025 तक राज्य में नए आपराधिक कानूनों का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को कहा।’ तकनीक के उपयोग पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के हर ज़िले में एक से अधिक फॉरेन्सिक मोबाइल वैन उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने जीरो एफआईआर की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी डिप्टी एसपी लेवल के अधिकारी को दिए जाने की वकालत की। साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद पर भी जोर दिया। गृह मंत्री ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक सभी पुलिसकर्मियों को समझाएं कि समय पर न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को सभी पुलिस अधीक्षकों द्वारा निर्धारित समयसीमा के तहत मामलों की जांच सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को हर 15 दिन और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सप्ताह में एक बार तीन नए कानूनों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करनी चाहिए।

Advertisement
×