नव्य भारत फाउंडेशन ने शुरू की वस्त्र दान मुहिम
देश में आई भीषण आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) ने राष्ट्रव्यापी वस्त्र दान अभियान शुरू किया है। इस पहल को सुख फाउंडेशन और एसएपीटी इंडिया का सहयोग मिला है। अभियान के...
एनबीएफ भारत और एसएपीटी इंडिया के संस्थापक डॉ. अनिरुद्ध उनियाल वस्त्र दान मुहिम की शुरुआत करते हुए। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
देश में आई भीषण आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) ने राष्ट्रव्यापी वस्त्र दान अभियान शुरू किया है। इस पहल को सुख फाउंडेशन और एसएपीटी इंडिया का सहयोग मिला है। अभियान के तहत पीजीआई चंडीगढ़ से जरूरतमंदों तक बड़ी मात्रा में वस्त्र भेजे गए, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत और संबल मिल सके।
एनबीएफ भारत और एसएपीटी इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने कहा, ‘यह मुहिम सिर्फ वस्त्र दान नहीं, बल्कि पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने और उन्हें यह विश्वास दिलाने का प्रयास है कि इस कठिन घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।’ इस अवसर पर सुख फाउंडेशन के संस्थापक अमित दीवान, सिमरन कौर, ऋषभ मिश्रा, खालिद, दीक्षिता और अमर समेत कई स्वयंसेवक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कपड़े एकत्रित करने और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई।
Advertisement
नव्य भारत फाउंडेशन का यह अभियान मानवीय सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है, जो पीड़ित परिवारों के जीवन में नई उम्मीद और हिम्मत जगाने का काम कर रहा है।
Advertisement
