नवरात्र सेवा पखवाड़ा: एनबीएफ भारत ने लगाया महिलाओं के लिए मेगा हेल्थ कैंप, पीजीआई डॉक्टर्स ने दिया निशुल्क परामर्श
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत महिलाओं के लिए विशेष हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं एसएपीटी इंडिया द्वारा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत ‘मिशन अपर्णा शक्ति’ और ‘मिशन चिरंजीवी भारत’ के अंतर्गत सर्वहितकारी विद्या मंदिर, धनास, चंडीगढ़ में आयोजित हुआ।
कैंप में पीजीआई चंडीगढ़ के प्रसिद्ध और कुशल डॉक्टर्स ने महिलाओं व छात्राओं को निशुल्क परामर्श और उपचार दिया। साथ ही जरूरतमंद महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड्स भी वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय शिक्षण मंडल, दिल्ली के महानगर संगठन मंत्री हर्ष उपस्थित रहे और उन्होंने एनबीएफ भारत के इस प्रयास की सराहना की। मुख्य वक्ता डॉ. सेविका बाली (फिजियोथेरेपिस्ट, पीजीआई) ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और संतुलित जीवनशैली अपनाने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल ने की, जबकि भारतीय शिक्षण मंडल, चंडीगढ़ के महानगर संगठन मंत्री प्रभात भी मौजूद रहे।
नव्य भारत फाउंडेशन एवं एसएपीटी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल (फिजियोथेरेपिस्ट, पीजीआई) ने कहा कि एनबीएफ भारत महिलाओं के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ्य के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने महिला स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी और सभी को जागरूक किया। इस दौरान साक्षी ने मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श दिया और रेडक्लिफ लैब ने रियायती दरों पर रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराई।
सैकड़ों ने लिया लाभ
कैंप में विद्यालय के अध्यापक गण, अंकुर सैनी, ऋषभ मिश्रा, गुंजन गौर, खुशी चांबयाल, बलिराम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।