छुट्टी के समय स्कूल के बाहर खड़े रहते हैं शरारती तत्व, माहौल हो रहा खराब
पंचकूला के लघु सचिवालय स्थित सभागार में बृहस्पतिवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने समाधान शिविर में 22 लोगों की शिकायतें सुनीं और उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में ग्राम पंचायत चिकन निवासी गुरचरण की सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर छुट्टी के समय कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की शिकायत पर उपायुक्त ने डीसीपी को मामले की जांच कर पुलिस वाहन खड़ा करने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत में गांव रायतन के ग्रामीणों की बिजली के 10 घंटे के कट लगने की शिकायत पर उपायुक्त ने एक्सईएन यूएचबीवीएन को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में पहचान पत्र, निशानदेही, आर्थिक मदद, पेंशन, बरसाती पानी को ड्रेन में डायवर्ट करने जैसी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, नगर निगम संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।