Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली में कुदरत दे रंग, गुलदाउदी दे संग शो आज से

औषधीय पौधों और 12 फॉर्म्स की गुलदाउदी से महकेगा शहर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के सर्वहितकारी स्कूल सेक्टर-71 में बृहस्पतिवार को गुलदाउदी दिखाते प्रबंधक। -निस
Advertisement

2025 की बाढ़ के असर के बावजूद, मोहाली का बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय चौथा “कुदरत दे रंग, गुलदाउदी दे संग” क्राइसेन्थिमम (गुलदाउदी) शो कल से सेक्टर-71 के जतिंदर वीर सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू होने जा रहा है। यह आयोजन विद्या भारती पंजाब के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जिसमें इस बार फूलों का एक भव्य और विस्तृत संग्रह प्रदर्शित होगा।

हर्बलमैन व पर्यावरण शिक्षा समन्वयक ओम प्रकाश मनौली ने बताया कि गुलदाउदी स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है और ‘डॉक्टर भी इसके लाभ साबित कर चुके हैं।’ उन्होंने कहा कि आमतौर पर 11 फॉर्म की गुलदाउदी देखी जाती है, लेकिन इस बार हमारे पास 12 फॉर्म उपलब्ध हैं। अब तक 700 से अधिक गमले लगाए जा चुके हैं, और कुल 1500 से ज्यादा गमले दर्शकों का स्वागत करेंगे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस बार पीजीआई, लुधियाना सहित कुल 15 एंट्रियां विभिन्न संस्थानों और व्यक्तिगत प्रतिभागियों की प्राप्त हुई हैं। संस्थागत वर्ग में पहले तीन पुरस्कार क्रमशः 5100 रुपए, 2100 रुपए और 1100 रूपए रखे गए हैं, वहीं व्यक्तिगत वर्ग में 3100, 2100, 1100 और 500 के इनाम निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शो के दौरान दर्शकों को स्कूल परिसर में बने बड़े मेडिसिनल प्लांट गार्डन का भी अवलोकन कराया जाएगा, जिसमें 100 से अधिक औषधीय पौधों की दुर्लभ प्रजातियां मौजूद हैं। विद्या भारती पंजाब के महासचिव संदीप धूरिया ने बताया कि 12 दिसंबर को स्थानीय स्कूलों और 13 दिसंबर को विद्या भारती स्कूलों के लिए ‘कलर्स ऑफ़ नेचर – विद क्राइसेन्थिमम्स’ थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिभा गुप्ता, प्रिंसिपल विजय आनंद सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×