राष्ट्रीय लोक अदालत: 21,192 मामलों का निपटारा, 201 करोड़ से अधिक के अवॉर्ड
एसएएस नगर (मोहाली) जिला न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्रा और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति महावीर सिंह सिंधु के संरक्षण में संपन्न हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कसाना के नेतृत्व में हुई इस लोक अदालत में आपराधिक, चेक बाउंस, बैंक वसूली, वैवाहिक विवाद, श्रम, भूमि अधिग्रहण, बिजली-पानी बिल और दीवानी मामलों की सुनवाई की गई।
इस अवसर पर मोहाली में 17 बेंच, डेराबस्सी में 7 और खरड़ में 7 बेंचों का गठन किया गया। विभिन्न न्यायाधीशों और अधिकारियों ने मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निपटाने पर जोर दिया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरभि पाराशर ने बताया कि लोक अदालत में कुल 23,469 मामले रखे गए, जिनमें से 21,192 मामलों का सफल निपटारा किया गया। साथ ही 2,01,61,61,712 रुपये के अवॉर्ड पारित किए गए।