श्री धन्वंतरि आयुर्वेद कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
श्री धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल, चंडीगढ़ में लोगों और विश्व के लिए आयुर्वेद थीम के साथ 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंदीप सिंह बराड़, आईएएस, गृह सचिव, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने श्री धन्वंतरि एजुकेशनल सोसाइटी के महासचिव डॉ. नरेश मित्तल, निदेशक एवं प्रशासक सुदर्शन कुमार शास्त्री और प्राचार्य डॉ. सुमित श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया।
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित आयुर्स्वास्थ्य योजना के उत्कृष्टता केंद्र घटक के अंतर्गत क्रोनिक स्पाइन विकारों के लिए एक समर्पित बाह्य रोगी विभाग का उद्घाटन चंडीगढ़ के गृह सचिव द्वारा किया गया। सुखायु स्वास्थ्य पत्रिका - क्रोनिक स्पाइन विकारों की देखभाल और आयुर्वेदिक प्रबंधन पर उत्कृष्टता केंद्र परियोजना की सूचना, शिक्षा, संचार (आईईसी) पहल का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्टता केंद्र परियोजना के समर्पित सॉफ्टवेयर का शुभारंभ और 11 और 12 नवंबर 2025 को होने वाले क्रोनिक स्पाइन विकारों की देखभाल और आयुर्वेदिक प्रबंधन पर आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन - आयुर स्पाइना 2025 के फ़्लायर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनता के बीच आयुर्वेद के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद वॉकथॉन का ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके मंदीप सिंह बराड़ ने निवारक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवा में आयुर्वेद के महत्व पर जोर दिया और पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों के अनुसंधान और प्रचार में कॉलेज की सक्रिय भूमिका की सराहना की।
श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज ने आयुर्वेद दिवस समारोह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर, स्कूल-कॉलेज आउटरीच कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, औषधीय पौधों की प्रदर्शनी, प्रकृति परीक्षण शिविर, औषधीय पौधारोपण अभियान, छात्र कल्याण कार्यक्रम और योग ध्यान सत्र जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
डॉ. नरेश मित्तल और पंडित सुदर्शन शास्त्री ने कहा कि श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल द्वारा अनुसंधान उन्मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम जारी रखे जाएंगे जो आयुर्वेद के उत्थान में मदद करते हैं और समाज के लिए फायदेमंद हैं।