मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नंदिनी करेंगी सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में चंडीगढ़ का नेतृत्व

चंडीगढ़ महिला क्रिकेट टीम 9 से 19 अक्तूबर, 2025 तक रायपुर में होने वाली सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। टीम का नेतृत्व नंदिनी शर्मा कर रही हैं, 15 सदस्यीय टीम में आराधना...
Advertisement

चंडीगढ़ महिला क्रिकेट टीम 9 से 19 अक्तूबर, 2025 तक रायपुर में होने वाली सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। टीम का नेतृत्व नंदिनी शर्मा कर रही हैं, 15 सदस्यीय टीम में आराधना बिष्ट, मोनिका पांडे, पारुषी प्रभाकर, सारा महाजन, तानिया भाटिया, पलक राणा, गुलनाज ग्रेवाल, शिवांगी यादव, उर्वशी सैनी, कुमारी शिबी, रजनी देवी, मोनिका बिश्नोई, ज्योति कुमारी और प्रियंका गुलेरिया शामिल हैं। रायपुर में चंडीगढ़ के मैच रेलवे (9 अक्तूबर), गोवा (11 अक्तूबर), झारखंड (13 अक्तूबर), असम (15 अक्तूबर), दिल्ली (17 अक्तूबर) और उत्तराखंड (19 अक्तूबर) के खिलाफ खेलने हैं।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments