मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन यात्रा

तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, मुख्यमंत्री झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
Advertisement

Advertisement

 

श्री गुरु तेगबहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 11 नवंबर को पिंजौर के मडावाला से शुरू होने वाली नगर कीर्तन यात्रा के आयोजन को लेकर मंगलवार को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर-1 में उपायुक्त सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस दिन अरदास में शामिल होंगे और नगर कीर्तन यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बैठक में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सूदन, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य, गुरुघरों के ग्रंथी, हैड ग्रंथी और सिख समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने बताया कि यह यात्रा 11 नवंबर को पिंजौर के मड्ढावाला से शुरू होकर 14 नवंबर तक जिले के विभिन्न रूटों से गुजरेगी, जहां समाज के सभी वर्गों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा की सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को समय से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

 

 

 

Advertisement
Show comments