गुरु तेग बहादुर की 350वीं शताब्दी पर नगर कीर्तन कल
श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के 350वें साला शहीदी शताब्दी को समर्पित हिन्द की चादर महान नगर कीर्तन यात्रा 11 नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार, गांव गोरखनाथ (पिंजौर) से शुरू होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नगर...
श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के 350वें साला शहीदी शताब्दी को समर्पित हिन्द की चादर महान नगर कीर्तन यात्रा 11 नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार, गांव गोरखनाथ (पिंजौर) से शुरू होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नगर कीर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे और यात्रा में शामिल होंगे। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उप-प्रधान सरदार गुरमीत सिंह रामसर ने बताया कि यह नगर कीर्तन यात्रा 11 नवंबर को गुरुद्वारा श्री नानक दरबार गांव गोरखनाथ से शुरू होकर गांव मंढावाला, नानकपुर, करणपुर, जोहलुवाल, कीर्तपुर, लोहगढ़, खेड़ा बसला से होती हुई गुरुद्वारा श्री मंजीसाहिब पिंजोर पहुंचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा । इसी तरह दूसरे दिन 12 नवंबर को नगर कीर्तन यात्रा गुरुद्वारा श्री मंजीसाहिब पिंजोर से शुरू होकर कालका, टिपरा, मल्लामोड़, हिमशिखा, सीआरपीएफ कैम्प से होती हुई गुरुद्वारा सिंह साहिब बख्शीवाला पहुंचेगी, जाकर रात्रि ठहराव होगा। तीसरे दिन 13 नवंबर को नगर कीर्तन यात्रा गुरुद्वारा सिंह साहिब बख्शीवाला से शुरू होगी और गुरुद्वारा हिमशिखा, गुरुद्वारा डीएलएफ, अमरावती, चण्डी मंदिर, ओल्ड पंचकूला, माजरी चौंक से होते हुए गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पंचकुला पहुंचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा। चौथे दिन 14 नवंबर को गुरुद्वारा नाडा साहिब से शुरू होकर यह नगर कीर्तन यात्रा गांव माणकय होते हुए गुरुद्वारा मानक टबरा पहुंचेगी जहां ,रात्रि विश्राम होगा।

