मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला की रहस्यमय मौत, चौखट से लटका मिला शव

गांव झामपुर में 25 वर्षीय शादीशुदा महिला की रहस्यमय हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका का शव दरवाजे की चौखट के साथ लटकता मिला। मृतका की पहचान 25 वर्षीय पिंकी के रूप में हुई है। वह...
मृतका पिंकी का फाइल फोटो
Advertisement

गांव झामपुर में 25 वर्षीय शादीशुदा महिला की रहस्यमय हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका का शव दरवाजे की चौखट के साथ लटकता मिला। मृतका की पहचान 25 वर्षीय पिंकी के रूप में हुई है। वह अपने पति के साथ गांव झामपुर की नयी बसी कॉलोनी में रह

रही थी।

Advertisement

पिंकी की शादी को करीब तीन साल हो चुके थे। पड़ोसियों ने बताया कि पिंकी ने पहले भी कई बार पड़ोसियों को बताया था कि उसका पति व जेठ उससे गलत काम करवाते हैं। इस संबंध में पड़ोसियों ने उसके पति व जेठ को समझाया भी था। कुछ समय शांत रहने के बाद फिर महिला से मारपीट की जाती थी। मंगलवार सुबह उसकी लाश कमरे की चौखट से लटकी मिली तो शोर मच गया। पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि पिंकी की हत्या के बाद उसके शव को लटकाया गया है ताकि घटना खुदकुशी लगे। पड़ोसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी शिकायत दी।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया। थाना बलौंगी के एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस ने मृतका के पति व जेठ को हिरासत में ले लिया है।

यह परिवार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। पिंकी के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है।

Advertisement