Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Murder in Mohali : ट्रैक्टर पर ऊंची आवाज में गाने बजाने से रोका तो पीटकर मार डाला

पूर्व सरपंच के बेटे, भतीजे व दो अन्य पर हत्या का आरोप, मृतक के परिवार ने कहा- जब तक हमलावर पकड़े नहीं जाते, नहीं करेंगे संस्कार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मृतक दलजीत पुरी/फोटो फाइल
Advertisement

मोहाली, 14 जनवरी (हप्र) : सोहाना थाने के अंतर्गत गांव श्यामपुर में लोहड़ी वाली रात ट्रैक्टर पर ऊंची आवाज में गाने बजाने से रोकने पर गांव के ही पूर्व सरपंच सहित पांच लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 48 वर्षीय दलजीत पुरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दलजीत पुरी को जमीन पर गिराकर उसकी छाती, मुंह, पेट व गुप्तांग पर लातें मारीं जिस कारण उसकी मौत हो गई। दलजीत पुरी को छुड़ाने के लिए उसका भाई रामपाल पुरी आया तो हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर दी। जब गांव के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर मौके से फरार हो गए। दलजीत पुरी को जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस मामले में सोहाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक के भाई रामपाल पुरी का आरोप है कि उसके भाई दलजीत सिंह की हत्या गांव श्यामपुर के पूर्व सरपंच इंदरजीत, उसके लड़के सचिन, प्रज्ज्वल (सरपंच का भतीजा), जसविंदर पुरी व नरिंदर पुरी ने की है। सूत्रों के अनुसार नरिंदर पुरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि बाकी आरोपी फरार हैं और जिनकी तलाश की जा रही है।

Advertisement

रामपाल पुरी ने बताया कि उसका गांव में ही नया मकान तैयार हो रहा है। वह अपने भाई दिलजीत व एक अन्य के साथ रात करीब साढ़े 8 बजे नए बन रहे घर के बाहर लोहड़ी जला रहे थे। उसी दौरान सरपंच का लड़का व अन्य ट्रैक्टर पर बड़े-बड़े स्पीकर लगाकर गली में हुल्लड़बाजी कर रहे थे। दिलजीत पुरी ने सरपंच गुरमुख गिरी को फोन पर उनकी शिकायत की। इस पर मौजूदा ने उन्हें फोन कर गाने बंद करवा दिए। पहले तो उक्त सभी लोग वहां से चले गए लेकिन बाद में पूर्व सरपंच का भतीजा प्रज्जवल दूसरा ट्रैक्टर लेकर उनके पास आया और ललकारे मारकर बोलने लगा कि उसे गाने चलाने से रोक कर दिखाए। उसने ऊंची आवाज में दोबारा से गाने लगा दिए और उन्हें ललकारने लगा। इस बीच, उसका भाई दिलजीत जब उठकर उनके पास गया तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया। मौके पर पूर्व सरपंच इंदरजीत और उसका बेटा सचिन भी पहुंच गए। सभी ने उसके भाई को जमीन पर गिरा लिया और उसकी छाती व मुंह पर लातें मारने लगे। आरोपियों ने उसके गुप्तांग पर भी लातें मारीं। वह अपने भाई को छुडाने गया तो उस पर भी हमला कर दिया। हमलावर उसके भाई को तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। गांव के कुछ लोगों के आने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। वह लोगों की मदद से अपने भाई को तुरंत जीएमसीएच-32 अस्पताल लेकर आया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रामपाल पुरी का कहना है कि जब तक उसके भाई के सभी हत्यारों को पुलिस पकड़ नहीं लेती तब तक वे अपने भाई के शव का संस्कार नहीं करेंगे।

कोट्स :  हत्या का मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जो फरार हैं उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। -हरसिमरन सिंह बल, डीएसपी सिटी-2

Advertisement
×