हत्यारोपी प्रोफेसर दो दिन के और पुलिस रिमांड पर
पत्नी सीमा गोयल की हत्या के मामले में गिरफ्तार पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रो. बीबी गोयल को दो दिन के और पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बृहस्पतिवार को सेक्टर 11 थाना पुलिस ने गोयल को जिला अदालत में पेश किया।...
पत्नी सीमा गोयल की हत्या के मामले में गिरफ्तार पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रो. बीबी गोयल को दो दिन के और पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
बृहस्पतिवार को सेक्टर 11 थाना पुलिस ने गोयल को जिला अदालत में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने उनका रिमांड बढ़ाए जाने की मांग की। पुलिस ने कहा कि उन्हें गोयल का मोबाइल रिकवर करना है और उसकी बेटी के साथ आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करनी है। इसलिए पुलिस ने चार दिन के और रिमांड की मांग की।
इस पर बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि पुलिस ने पिछले तीन दिनों में सिर्फ कुछ मिनट ही सवाल-जवाब किए हैं। उन्हें सिर्फ थाने में बैठा कर रखा गया है। उन्हें कही ले जाया नहीं गया है। ऐसे में और रिमांड की क्या जरूरत हो सकती है। इसलिए बचाव पक्ष ने रिमांड अर्जी खारिज करने की मांग की, हालांकि दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने दो दिन का रिमांड मंजूर कर दिया।

