मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर निगम ने शुरू की सिंगल पार्किंग पास सिस्टम की प्रक्रिया

नगर निगम ने शहरवासियों को पार्किंग की सुविधा सरल करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। निगम ने अपने सभी पेड पार्किंग स्थलों के लिए सिंगल पार्किंग पास सिस्टम लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

नगर निगम ने शहरवासियों को पार्किंग की सुविधा सरल करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। निगम ने अपने सभी पेड पार्किंग स्थलों के लिए सिंगल पार्किंग पास सिस्टम लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में बुधवार को नगर निगम आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सिस्टम के पहले चरण के रोलआउट और इंटीग्रेशन फ्रेमवर्क पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रस्तावित सिस्टम के तहत चारपहिया वाहनों के लिए मासिक पास 500 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए 250 रुपये में जारी किए जाएंगे।

Advertisement

यह पास पूरे शहर में नगर निगम द्वारा प्रबंधित सभी पेड पार्किंग स्थलों पर मान्य होगा।

Advertisement
Show comments