Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नगर निगम करवा रहा बैंक्वेट हाॅल का निर्माण, जनता को मिलेगा लाभ

इस साल के अंत तक होगा शुभारंभ : मेयर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उनभ अग्निहोत्री/हप्र

पंचकूला 6 जुलाई

Advertisement

पंचकूला वासियों को अब विवाह एवं अन्य समारोह के लिए जीरकपुर का रुख नहीं करना पड़ेगा। शहर में नगर निगम द्वारा बैंक्वेट हाॅल बनवाए जा रहे हैं।

गांव एवं शहर में लगभग 8 नए बैंक्वेट हाॅल तैयार हो रहे हैं, जिनका शुभारंभ इस साल के अंत तक हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन बैंक्वेट हाॅल में लगभग 700 लोगों के एकजुट होने की जगह होगी। साथ ही कमरे भी बनाए जा रहे हैं, जिसमें दूल्हा दुल्हन के लिए अलग से व्यवस्था होगी। इस समय पंचकूला में रेड बिशप को छोड़कर कोई बड़ा बैंक्वेट हाॅल नहीं है। इसलिए लोगों को अपने विवाह एवं अन्य समारोह के लिए जीरकपुर या डेराबस्सी के बैंक्वेट हाॅल में जाना पड़ता है, जिससे लोगों का समय के साथ-साथ लोगों का लाखों का रेवेन्यू भी पंजाब में जा रहा है। सामुदायिक केंद्र के ग्राउंड फ्लोर पर बैंक्वेट हाॅल बनाए जा रहे हैं, जिसमें 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, इसमें किचन व पैंट्री की भी व्यवस्था होगी।

बैंक्वेट हाॅल में पार्टिशन की भी सुविधा रहेगी। बैंक्वेट हॉल में छह कमरे, बैडमिंटन कोर्ट, खेल रूम जिसमें 12 कमरों का निर्माण जारी है। एक हाॅल, लाइब्रेरी और छह कमरों का निर्माण भी हो रहा है। नए सामुदायिक केंद्रों में 4000 फुट के बैंक्वेट हॉल बनवाए जा रहे हैं। पंचकूला के सेक्टर-12, 20, 21, 25, 26 मनसा देवी काॅम्प्लेक्स सेक्टर-5 और गांव अलीपुर, नग्गल, सुखदर्शनपुर, टोका में यह बैंक्वेट हाॅल का निर्माण चल रहा है। बैंक्वेट हाॅल तैयार होने का लोगों को लंबे समय से इंतजार है।

सेक्टर-15 का सामुदायिक केंद्र तोड़कर नए सिरे से बनाया जा चुका है। इसमें लोग बड़ी आराम से अपने कार्यक्रम करने लगे हैं।

सेक्टर-7 और 10 में लोगों को सुविधाएं देने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है। सेक्टर-10 के सामुदायिक केंद्र का निर्माण अभी चल रहा है।

साल के अंत तक हो जाएंगे तैयार : मेयर

महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि जीरकपुर में ब्याह-शादी के कार्यक्रमों के आयोजन से जहां लोगों का काफी खर्च होता है, जब यह बैंक्वेट हाॅल तैयार हो जाएंगे तो जीरकपुर की बजाय पंचकूला में हो तो रेवेन्यू भी नगर निगम को मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक बैंक्वेट हाॅल का शुभारंभ हो जायेगा।

Advertisement
×