जनता दरबार में सांसद वरुण ने सुनी समस्याएं
>कालका (पंचकूला), 28 अप्रैल (हप्र)कालका रेस्ट हाउस में अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद वरुण चौधरी ने जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सुना। क्षेत्रवासियों ने पानी की भारी किल्लत और जर्जर सड़कों की स्थिति को मुख्य मुद्दा बनाते हुए अपनी समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं। गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या गंभीर हो चली है और कालका विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का हाल बेहद दयनीय हो गया है। इसके अतिरिक्त, नागरिकों ने शिक्षा, रोजगार और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई समस्याओं से भी सांसद को अवगत कराया। वाल्मीकि सभा के प्रधान राजकुमार ने मंदिर की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान दिलाते हुए ज्ञापन सौंपा, वहीं रविदास मंदिर बीटना रोड के प्रधान हरपाल सिंह ने मंदिर के अधूरे कार्य और परिसर में संचालित स्कूल की स्थिति पर प्रकाश डाला। जनता की समस्याओं को सुनने के उपरांत सांसद वरुण चौधरी ने स्वर्गीय विद्या देवी की श्रद्धांजलि सभा में गोविंदराम धर्मशाला, कालका पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद चौधरी पिंजौर स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेश महासचिव मनवीर कौर गिल के कार्यालय पहुंचे, जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पिंजौर में एचएमटी की स्थापना कर क्षेत्र में औद्योगिक विकास और रोजगार को बढ़ावा दिया गया था। परंतु वर्ष 2016 में एचएमटी ट्रैक्टर प्लांट बंद होने से क्षेत्र में बेरोजगारी गहरा गई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एचएमटी प्लांट के पुनर्जीवन के लिए वह जल्द ही दौरा करेंगे और संसद में भी यह मुद्दा मजबूती से उठाएंगे। संगठन निर्माण पर उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से संगठन नहीं बना है, जो पार्टी के लिए अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, पानी की समस्या के समाधान के लिए कौशल्या डैम से पानी लिफ्ट करके आपूर्ति की योजना पर भी अधिकारियों से बातचीत का आश्वासन दिया। हरियाणा कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव मनवीर कौर गिल ने कहा की पिंजौर क्षेत्र लंबे समय से अनदेखी का शिकार रहा है। चाहे पानी की समस्या हो, सड़कों की जर्जर स्थिति हो या रोजगार का मुद्दा- हर स्तर पर आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गिल ने बताया कि 3 मई को पंचकूला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत करना, क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करना और आगामी रणनीति तय करना है। गिल ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह ही कांग्रेस पार्टी की असली ताकत है और यही ऊर्जा आने वाले समय में बदलाव की दिशा तय करेगी। बैठक में वरिष्ठ नेता राजेश कोना पूर्व चेयरमैन, जिला परिषद पंचकूला, राजिंदर सदस्य जिला परिषद, नवदीप शर्मा, पार्षद उजाला बक्शी, कुलवंत सिंह गिल, सुनील शर्मा प्रधान जिला परिषद, चंचल शर्मा पूर्व पंचायत समिति सदस्य, प्रीतम सिंह बीडीसी मेंबर, बलविंदर सिंह, बलवीर सिंह, भूरी बेगम, जगतार सिंह, अशोक कुमार पूर्व बीडीसी मेंबर, शेर सिंह अध्यक्ष, हेमराज शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।