पूर्व डिप्टी मेयर नंदा को सांसद ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व डिप्टी मेयर संगत सिंह नंदा के भोग व अखंड पाठ समापन पर कांग्रेस नेता वरुण चौधरी और मनवीर कौर गिल ने श्रद्धांजलि दी। दोनों नेता अपने परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए और नंदा को निस्वार्थ जनसेवक बताया। वरुण...
Advertisement
पूर्व डिप्टी मेयर संगत सिंह नंदा के भोग व अखंड पाठ समापन पर कांग्रेस नेता वरुण चौधरी और मनवीर कौर गिल ने श्रद्धांजलि दी। दोनों नेता अपने परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए और नंदा को निस्वार्थ जनसेवक बताया। वरुण चौधरी ने उन्हें प्रेरणास्रोत नेता कहा, जबकि मनवीर गिल ने उनके संघर्ष और सेवा भावना को अनुकरणीय बताया। सभा में दविंदर जैन, कश्यप, आरती शर्मा, राकेश बहादुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सैकड़ों लोगों ने शांति प्रार्थना कर उन्हें अंतिम विदाई दी।
Advertisement
Advertisement