मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सांसद मनीष तिवारी ने वार्ड-16 में किया सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन

चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र विकास फंड से जारी 10 लाख रुपये की ग्रांट से वार्ड नंबर 16, सेक्टर 25 में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का बुधवार को उद्घाटन कर उन्हें जनता...
Advertisement

चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र विकास फंड से जारी 10 लाख रुपये की ग्रांट से वार्ड नंबर 16, सेक्टर 25 में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का बुधवार को उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच. एस. लक्की भी उपस्थित थे।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है। शहर की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वह अपनी सांसद विकास निधि से निरंतर ग्रांट जारी कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 10 लाख रुपये की ग्रांट दी थी। इससे पुलिस को असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी। वहीं, चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने शहर के विकास के लिए सांसद मनीष तिवारी के निरंतर प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। लक्की ने कहा कि सांसद तिवारी शहर के विकास से जुड़े उन मुद्दों को भी उठा रहे हैं, जो पिछले कई वर्षों से लंबित थे। इस मौके क्षेत्रीय पार्षद पूनम, संदीप कुमार, पार्षद हरदीप सिंह सैनी, मनिंदर पाल सिंह सिद्धू, इमरान मंसूरी भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement