मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोकसभा में सांसद मनीष तिवारी ने उठाई आवाज, चंडीगढ़ के 25 साल पुराने लंबित मुद्दे सुलझाने की अपील

चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में शहर से जुड़े लंबे समय से लंबित मामलों को प्रमुखता से उठाते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इन्हें 12 दिसंबर को गृह मंत्रालय में होने वाली संभावित बैठक में अवश्य...
Advertisement
चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में शहर से जुड़े लंबे समय से लंबित मामलों को प्रमुखता से उठाते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इन्हें 12 दिसंबर को गृह मंत्रालय में होने वाली संभावित बैठक में अवश्य सुलझाया जाए। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ सीधे केंद्र सरकार के अधीन है, लेकिन यहां कई अहम मुद्दे लगभग 25 वर्षों से अटके हुए हैं।

तिवारी ने हिस्सेदारी प्रॉपर्टी की बिक्री पर लगी रोक को अनुचित बताते हुए कहा कि इससे शहर के कई परिवार प्रभावित हो रहे हैं। राहत और पुनर्वास बस्तियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने का मामला भी करीब 25 वर्षों से लंबित है। इसी क्रम में उन्होंने लाल डोरा से जुड़ी समस्या का उल्लेख किया और कहा कि चंडीगढ़ 22 गांवों की जमीन पर बसाया गया था, लेकिन लाल डोरा समाप्त करने की प्रक्रिया ढाई दशक से आगे नहीं बढ़ पाई है।

Advertisement

सांसद ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के मकानों में जरूरत के अनुसार किए गए परिवर्तन पर राहत देने से जुड़े मामले भी लगभग दो दशक से पेंडिंग हैं। इसके अलावा कोऑपरेटिव और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज से जुड़े कई महत्वपूर्ण केस भी लंबे समय से अटके हुए हैं।

उन्होंने सदन के माध्यम से केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि 12 दिसंबर की प्रस्तावित बैठक में इन सभी पुराने मामलों का समाधान निकाला जाए, क्योंकि ये मुद्दे चंडीगढ़ निवासियों के जीवन से सीधे जुड़े हैं और लगभग 25 वर्षों से न्याय की प्रतीक्षा में हैं।

 

 

Advertisement
Show comments