मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सांसद मनीष तिवारी ने जिला न्यायालय को भेंट की एंबुलेंस

चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने बुधवार को अपने संसदीय विकास फंड से सेक्टर 43 स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय को एक एम्बुलेंस समर्पित की। यह सुविधा न्यायालय परिसर की लंबे समय से...
 चंडीगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायालय में बुधवार को एम्बुलेंस समर्पित करते हुए मनीष तिवारी। -हप्र
Advertisement
चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने बुधवार को अपने संसदीय विकास फंड से सेक्टर 43 स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय को एक एम्बुलेंस समर्पित की। यह सुविधा न्यायालय परिसर की लंबे समय से आवश्यकता थी, जिसका उल्लेख हाल में बार एसोसिएशन ने उनके समक्ष किया था। तिवारी ने वकीलों को आश्वासन दिया कि वे न्यायालय परिसर के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार सहयोग देंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता पवन शर्मा, एनके  नंदा, डीपीएस रंधावा, सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, नगर पार्षद सचिन ग़ालिब, हरदीप हंस, स्वराज अरोड़ा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments