सांसद मनीष तिवारी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन
चंडीगढ़ के लोगों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने सेक्टर-40 के बाज़ार में लगी फ्लड लाइटें और मलोया गांव व आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे जनता को समर्पित किए।
इस उद्देश्य लिए सांसद ने अपने सांसद कोटे से ग्रांट जारी की थी। चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की और सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है, जिसके लिए वे विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने के साथ-साथ लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से ग्रांट जारी करते हैं। इन इलाकों में फ्लड लाइटें और सीसीटीवी कैमरे लगाने की लंबे समय से मांग थी, जो आज पूरी हो गई है। जिससे असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा, शहर के कई अन्य हिस्सों में भी जनहित में कई परियोजनाएँ चल रही हैं और यह प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। सांसद तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए, चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की और सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि शहर में पहले भी कई सांसद रहे हैं, जो चुनाव जीतने के बाद लोगों के बीच कम ही नज़र आते थे। लेकिन सांसद तिवारी जनहित के मुद्दों को उठाने और अपनी व्यक्तिगत भागीदारी दर्ज कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा निर्मला देवी एम.सी., रजनी तलवाड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलावर, गुरप्रीत गाबी, राजपाल (राजा), अमरीक सिंह, विजय यादव, राहुल, निर्मला, कन्हैया, राजिंदर यादव, वासु पीटर ब्लॉक अध्यक्ष, मंजीत, केदार नाथ यादव, संजय, हमराज, परमजीत कौर भी मौजूद थे।
