सांसद मनीष तिवारी ने सीसीटीवी कैमरों का किया उद्घाटन
संसदीय विकास फंड से दी थी 10 लाख रुपये की ग्रांट
सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने सेक्टर-13 मनीमाजरा के मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, राजीव विहार, मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स मार्केट और डुप्लेक्स आदि क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपने संसदीय विकास फंड से 10 लाख रुपये की ग्रांट से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है, जिसके लिए वे समय-समय पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए अपनी संसदीय विकास निधि से धनराशि जारी करते रहते हैं।
इन सीसीटीवी कैमरों से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ को एक बार फिर से सिटी ब्यूटीफुल बनाने के लिए वे प्रयास करते रहेंगे। इसी प्रकार, लोगों की ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए भी उनके द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, जिन पर पिछले कई वर्षों से काम नहीं हुआ है।
इस मौके चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने कहा कि सांसद तिवारी द्वारा शहर के विकास के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। यह कांग्रेस पार्टी की जनहित नीतियों को दर्शाता है। इस दौरान पार्षद दर्शना रानी, के.एल. अग्रवाल, कर्नल गुरसेवक सिंह, शाम सिंह, कुलवंत जग्गा, मुखबीर पुनिया, लखमीर सिंह, हरदीप ढिल्लों, हरमन, मनप्रीत सिंह सेठी, बुआ सिंह, अरुण वशिष्ठ, उर्वशी शर्मा, रविंदर ठाकुर आदि भी उपस्थित थे।