सेक्टर 26 अनाज मंडी में सांसद ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं
>मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 जुलाई (हप्र)चंडीगढ़ की सेक्टर 26 स्थित अनाज मंडी एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी ने व्यापारियों की दिक्कतों को सुना और मौके पर ही अनाज मंडी में सुरक्षा कैमरों की स्थापना के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। शनिवार को सांसद मनीष तिवारी और चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एच.एस. लक्की का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित सूद एवं अन्य पदाधिकारियों ने मंडी में व्यापारियों और दुकानदारों को आ रही समस्याओं का ज्ञापन दिया। मुख्य मुद्दों में सफाई की स्थिति, खराब होती आधारभूत संरचना, नोटिसों का डर, अधिक म्यूनिसिपल शुल्क, पार्किंग की कमी, सुरक्षा और अधिकारियों द्वारा नियमों की आड़ में की जा रही लगातार परेशानियों को शामिल किया गया।
शाम को दोनों नेताओं ने दो और संवाद कार्यक्रमों में भाग लिया- एक सेक्टर 38 स्थित वूल मार्केट में, जिसे मनीष लांबा ने आयोजित किया और दूसरा मौली जागरां कॉलोनी में, जिसका आयोजन लेखपाल ने किया। दोनों स्थानों पर दुकानदारों, रेहड़ी वालों और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं साझा कीं। इनमें बुनियादी सुविधाओं की कमी, गंदगी और बढ़ती कानून व्यवस्था की चिंताएं प्रमुख रहीं। सांसद मनीष तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे बाजारों और कॉलोनियों की स्थिति प्रशासन की प्राथमिकताओं को दर्शाती है। दुर्भाग्य से भाजपा सरकार ने इन दोनों को ही नजरअंदाज कर दिया है। किसी भी जन प्रतिनिधि सरकार का कर्तव्य होता है कि वह व्यापारियों, छोटे दुकानदारों और आम नागरिकों को सहायता प्रदान करे, न कि उन्हें डराए या परेशान करे। कांग्रेस आपके हक की आवाज हर मंच पर बुलंद करेगी और आपके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर डी.पी. रंधावा, पूर्व मेयर राजकुमार गोयल, संजीव चड्ढा, कृष्ण बवेजा, राजकुमार गुप्ता, भीम सेन अग्रवाल, यैंकी कालिया भी उपस्थित रहे।