Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हल्लोमाजरा में सांसद खेर ने स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने के लिए रखी आधारशिला

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 नवंबर (हप्र) शहर के हल्लोमाजरा स्थित दीप कॉम्प्लेक्स में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से नगर निगम चंडीगढ़ ने स्टार्म वाटर के निस्तारण के लिए 450 मिमी आरसीसी पाइपलाइन उपलब्ध कराने और बिछाने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हल्लोमाजरा के दीप कांप्लेक्स में सांसद किरण खेर ने स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने के लिए आधारशिला रखते हुए। -रवि कुमार
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 नवंबर (हप्र)

शहर के हल्लोमाजरा स्थित दीप कॉम्प्लेक्स में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से नगर निगम चंडीगढ़ ने स्टार्म वाटर के निस्तारण के लिए 450 मिमी आरसीसी पाइपलाइन उपलब्ध कराने और बिछाने के विस्तार के काम की शुरूआत की है। साथ ही सांसद विकास निधि के तहत आंतरिक सड़कों में पेवर ब्लॉक वाली सडक़ों का निर्माण कार्य भी शुरू किया है। शहर की सांसद किरण खेर ने शनिवार को नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता, नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा, एरिया काउंसलर गुरचरणजीत सिंह और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम प्रदान करने और बिछाने की आधारशिला रखी। इस अवसर खेर ने कहा कि इस कार्य से न केवल क्षेत्र में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम में सुधार होगा, बल्कि बारिश के पानी के ठहराव को भी रोका जा सकेगा, स्थानीय निवासियों के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों की यह लंबे समय से मांग थी। सर्वेक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि इन सड़कों पर नयी स्टार्म वाटर ड्रेनेज लाइनें बिछाना आवश्यक है।

Advertisement

इसलिए नगर निगम ने सांसद विकास निधि के तहत यह काम शुरू किया है। मेयर ने कहा कि यह कार्य लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से आठ माह की समयावधि में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज लाइन बिछ जाने के बाद, पेवर ब्लॉकों का उपयोग करके सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
×