Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सांसद कार्तिकेय व विधायक शक्ति रानी शर्मा ने किया मोरनी में आपदा प्रभावित गांवों का दौरा

भारी बरसात और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सांसद कार्तिकेय शर्मा व कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने मोरनी और कई गांवों का दौरा किया। वे पैदल उन गांवों तक पहुंचे, जहां लैंडस्लाइड के चलते...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोरनी में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान लोगों से बातचीत करते सांसद कार्तिकेय व विधायक शक्ति रानी शर्मा। -निस
Advertisement

भारी बरसात और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सांसद कार्तिकेय शर्मा व कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने मोरनी और कई गांवों का दौरा किया। वे पैदल उन गांवों तक पहुंचे, जहां लैंडस्लाइड के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कार्तिकेय शर्मा व शक्ति रानी शर्मा ने लोगों से बातचीत कर आश्वस्त किया कि सरकार इस आपदा में उनके साथ है और हर तरह के नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। इस दौरान लोग भावुक हो गए और कार्तिकेय शर्मा व शक्तिरानी शर्मा का आभार प्रकट किया। वे पहले मोरनी के बाजार में पहुंचे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने 6 माह पहले बनी बचाव दीवार गिरने के मामले में भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेकेदार को नोटिस देकर मामले की तह तक जांच करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की हर समस्या का हल करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 29 सड़कों की अप्रूवल हो चुकी है, 11 सड़कें ऐसी हैं, जो बरसात और भूक्षरण के चलते खराब हो गई थीं। इन्हें जल्द ही ठीक करवाया जाएगा। इनके अलावा 63 रास्तों को जोड़ने व पक्का करने की भी मंजूरी हो गई है, जिन पर जल्द काम होगा। इस दौरान लोगों ने यहां मोबाइल टॉवर व पेट्रोल पंप स्थापित करने की मांग भी उठाई। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने लोगों को मोबाइल टॉवर जल्द लगवाने का आश्वासन दिया और पेट्रोल पंप के लिए लोगों से जमीन मुहैया करवाने का आह्वान किया। इसके बाद कार्तिकेय शर्मा व शक्ति रानी शर्मा मोरनी के निचले इलाके में गांव डूऊ व गडयो भी गए। यहां उन्होंने लैंड स्लाइड व भारी बरसात से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कुछ ऐसे परिवारों को यहां से शिफ्ट करने के निर्देश दिए, जिनके पास रहने लायक आशियने नहीं थे। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि वे अपने निजी कोष से भी जितनी हो सकेगी, लोगों की मदद करेंगी। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। इसके लिए सरकार ने राशि भी घोषित कर दी है। जिन लोगों के मकान, दुकान, पशु आदि का नुकसान हुआ है, उनका जल्द सर्वे शुरू होगा और फसली नुकसान के लिए किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जल्द से जल्द अपना ब्यौरा दें।

उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों के नुकसान की रिपोर्ट बनाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ मंडल प्रधान दीपा शर्मा, ज्वाला सिंह, बीडीसी बलदेव राणा गवाही, कमलदीप, जसवंत सिंह, गौरव शर्मा, शुभम अग्रवाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×