सांसद ने कानूनी भाईचारे को 5 ई-गोल्फ कार्टस भेंट कीं
सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने अपने संसदीय कोटे से जारी ग्रांट के तहत खरीदी गई पांच ई-गोल्फ कार्टस को बृहस्पतिवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में कानूनी भाईचारे को भेंट किया। इस अवसर पर पंजाब और हरियाणा बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि हमारी व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में कानूनी भाईचारे का अहम योगदान है, जो लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कानूनी भाईचारे से आह्वान किया कि वे इस विषय पर चर्चा शुरू करें कि साल 2050 में चंडीगढ़ कैसा होना चाहिए, ताकि भविष्य की जरूरतों के हिसाब से कदम उठाए जा सकें। जबकि ई-गोल्फ कार्टस के बारे में उन्होंने कहा कि ये हाई कोर्ट में आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में बहुत मददगार साबित होंगी। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरताज सिंह नरूला, उपाध्यक्ष नीलेश भारद्वाज, ऑनरेरी सेक्रेटरी गगनदीप जम्मू, संयुक्त सचिव भाग्यश्री सेतिया, कोषाध्यक्ष हरविंदर सिंह मान, हाई कोर्ट के पूर्व जज अजय तिवारी, चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान एच.एस. लक्की, पूर्व मेयर रविंदर पाल सिंह पाली, सीनियर कांग्रेस नेता चंद्र मुखी शर्मा भी मौजूद रहे।
