मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mountaineering: केदारकांठा की चोटी पर पहुंचा उत्तराखंड युवा मंच का 38 सदस्यीय जत्था

चंडीगढ़, 13 फरवरी (ट्रिन्यू) Mountaineering: चंडीगढ़ स्थित उत्तराखंड युवा मंच के 38 सदस्यीय दल ने सफलतापूर्वक केदारकांठा (12,500 फीट) की चोटी पर पर्वातारोहण किया। यह दल 6 फरवरी को सांकरी से पर्वतारोहण अभियान पर निकला था और 10 फरवरी को...
केदारकांठा की चोटी पर पहुंचे उत्तराखंड युवा मंच के सदस्य। फोटो स्रोत मंच
Advertisement

चंडीगढ़, 13 फरवरी (ट्रिन्यू)

Mountaineering: चंडीगढ़ स्थित उत्तराखंड युवा मंच के 38 सदस्यीय दल ने सफलतापूर्वक केदारकांठा (12,500 फीट) की चोटी पर पर्वातारोहण किया। यह दल 6 फरवरी को सांकरी से पर्वतारोहण अभियान पर निकला था और 10 फरवरी को चोटी पर पहुंचकर सफल समापन किया।

Advertisement

मंच के प्रधान धर्मपाल रावत ने बताया कि अभियान के दौरान कठिन बर्फीली राहों, कड़ाके की ठंड और ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके सभी सदस्यों ने हौसले और टीम वर्क के साथ यात्रा को पूरा किया।

समुद्र तल से 12,500 फीट ऊंची केदारकांठा चोटी उत्तराखंड के लोकप्रिय ट्रेकिंग स्थलों में से एक है। इस अभियान में उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों से पर्वतारोही शामिल थे।

चोटी पर लहराया तिरंगा

चोटी पर पहुंचकर दल ने तिरंगा फहराया और उत्तराखंड युवा मंच का बैनर प्रदर्शित किया। अभियान दल के प्रमुख ने कहा कि इस सफलता से युवाओं में पर्वतारोहण के प्रति रुचि बढ़ेगी और राज्य में एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

सभी सदस्य सकुशल वापस लौटे

अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई और सभी सदस्य सुरक्षित सांकरी वापस लौट आए। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड युवा मंच और स्थानीय प्रशासन ने दल को बधाई दी।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsMountaineeringUttarakhand Youth Forumउत्तराखंड युवा मंचचंडीगढ़ समाचारपर्वतारोहण