Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

HSIIDC और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में MOU हरियाणा में एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा वित्तीय सहयोग

पंचकूला, 17 मई (हप्र) हरियाणा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में एचएसआईआईडीसी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बीच एमओयू के दौरान उपस्थित अधिकारी। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 17 मई (हप्र)

हरियाणा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल से औद्योगिक प्लॉट खरीदने वाले उद्यमियों को आसान ऋण सुविधा उपलब्ध होगी।

Advertisement

यह समझौता एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक सुशील सरवान, आईएएस और सेंट्रल बैंक के जोनल हेड अरविंद कुमार ने हस्ताक्षरित किया। सरवान ने कहा कि यह एमओयू एमएसएमई क्षेत्र के लिए फंडिंग को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे राज्य में विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा।

अरविंद कुमार ने बताया कि बैंक ने एमएसएमई के लिए विशेष उत्पाद ‘सेंट एमएसएमई’ शुरू किया है, जो उद्यमशीलता को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

Advertisement
×