सीजीसी लांडरां और पीजीजीसी चंडीगढ़ के बीच एमओयू
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ (सीजीसी) लांडरां और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज (पीजीजीसी), सेक्टर-11, चंडीगढ़ के बीच शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह अकादमिक साझेदारी दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों और फैकल्टी को नए अवसर उपलब्ध कराएगी। इस एमओयू के अंतर्गत संयुक्त रूप से कार्यशालाओं और सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, छात्र-केंद्रित गतिविधियाँ, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम्स और छात्रों व अध्यापकों के आदान-प्रदान जैसे कई नवाचार कदम भी उठाए जाएंगे। इस सहयोग से शोध और नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा और विद्यार्थियों को नए आयामों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा। समारोह के दौरान पीजीजीसी, सेक्टर-11 के प्रिंसिपल (प्रो.) जे.के. सहगल, सीजीसी लांडरां की डीन (आईक्यूएसी) डॉ. हरसिमरन कौर, चीफ लाइब्रेरियन श्रीमती रेनू ओबेरॉय, पीजीजीसी की डीन दीपशिखा, वाइस प्रिंसिपल रंजन वर्मा तथा आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. जगदीश कौर मौजूद रहे। इस अवसर पर सीजीसी लांडरां के कैंपस डायरेक्टर डॉ. राजदीप सिंह ने कहा कि यह समझौता विद्यार्थियों की समग्र प्रगति और कौशल विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।