टक्कर में मोटर साइकिल सवार की मौत
पंचकूला, 29 मई (हप्र)
चंडीमंदिर लाइट प्वाइंट से आगे हुए सड़क हादसे में घायल ने सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चंडीमंदिर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर पिंजौर निवासी सन्नी ने बताया कि वह अपने दोस्त हितेश के साथ बुधवार रात को करीब 10 बजे चंडीमंदिर ढाबा पर खाना खाने के बाद अपने घर पिंजौर मोटरसाइकिल से जा रहे थे जिसे वह चला रहा था और हितेश पीछे बैठा था। सन्नी ने कहा कि वह जैसे ही चंडीमन्दिर लाइटों से गुजरे तो पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें वह भी घायल हो गया और उसका दोस्त हितेश नीचे गिर गया और उसके सिर पर चोट आई जिसे उपचार के लिए पंचकूला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिय गया। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।