मोहाली, 16 मई (हप्र )शुक्रवार देर शाम सीपी-67 मॉल के पास एयरपोर्ट रोड पर कैंटर ट्रक की चपेट में आने से 39 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहाली के मनौली गांव निवासी अवतार सिंह के रूप में हुई है। जांच अधिकारी हरनेक सिंह ने बताया कि अवतार सिंह प्राइवेट ड्राइवर के तौर पर काम करता था। शुक्रवार शाम को वह अपनी मोटरसाइकिल पर काम से घर लौट रहा था तभी सीपी-67 मॉल के पास तेज रफ्तार कैंटर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गिर गया और उसका सिर सड़क पर जा लगा। उसे तुरंत फेज 6 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरनेक सिंह ने आगे बताया कि कैंटर चालक वारिस अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन को भी जब्त कर लिया है। अली उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला है। मृतक के भाई जगतार सिंह के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है, जो उसके पीछे दूसरी गाड़ी में सवार था और उसने घटना देखी।मृतक शादीशुदा था और उसके परिवार में पत्नी और दो नाबालिग बच्चे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।