मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नकली सोने की ईंट को असली बताकर सुनार से ठगी का प्रयास, मां-बेटा गिरफ्तार

नकली सोने को असली बताकर लोगों से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से मौके पर नकली सोने की ईंट व एक नकली सोने का टुकड़ा भी बरामद किया है। दोनों...
Advertisement

नकली सोने को असली बताकर लोगों से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से मौके पर नकली सोने की ईंट व एक नकली सोने का टुकड़ा भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

गत 8 सितंबर को बुढनपुर निवासी ज्वैलर मुनीष वर्मा ने सेक्टर-16 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाकर बताया कि उसकी दुकान पर एक युवक आया और कहा कि उसके पास सोने की ईंट है, जो उसके दादा के समय से रखी हुई है और वह इसे बेचना चाहता है। संदेह होने पर जब सुनार ने जांच की तो वह पीतल जैसी धातु निकली। सुनार ने तुरंत युवक पर ठगी की कोशिश का आरोप लगाया। इस बीच युवक की मां भी दुकान पर आ गई और उसने भी यह दावा किया कि ईंट पुश्तैनी सोने की है।

Advertisement

डीसीपी सृष्टि गुप्ता के अनुसार शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज सिंह राज की अगुवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक नीरज कुमार व उसकी माता सुनिता (दोनों निवासी जिला मानसा, पंजाब व हाल किरायेदार जीरकपुर मोहाली) को मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के साथ ही नकली सोने की ईंट व एक नकली सोने का टुकड़ा बरामद किया।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने इससे पहले भी इसी तरह की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पठानकोट से नकली सोना खरीदा और उसे अमृतसर में एक ढाबा मालिक को असली बताकर 2.5 लाख रुपये में बेच दिया। इस रकम में से 2 लाख रुपये नीरज ने अपने पास रखे जबकि 50 हजार रुपये अपनी मां को दे दिए। इसके बाद नीरज ने दोबारा पठानकोट से नकली ईंट खरीदी और इस बार पंचकूला में बेचने की योजना बनाई, लेकिन पुलिस और सुनार की मुस्तैदी से दोनों रंगे हाथ पकड़े गए।

Advertisement
Show comments