ऑर्ट्स में तीनों स्थानों पर मोरनी के विद्यार्थी
पंचकूला, 13 मई (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को बारहवीं का परीक्षा परिणाम घाेषित कर दिया गया। पंचकूला के जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने बताया कि पंचकूला से कुल 2828 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 2415 विद्याार्थी पास हुए हैं। इनमें से 348 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है तथा 65 विद्यार्थी फेल हुए हैं।
जिले भर में आर्ट्स में तीनों स्थानों पर मोरनी खंड ने बाजी मारी है। प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थापली की कोमल ने 95.2 प्रतिशत (476 अंक) प्राप्त किए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धामन की शिवानी ने 95 प्रतिशत (475 अंक) के साथ खंड में दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धामन की साक्षी शर्मा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूड़ी की मोनिका ने संयुक्त तौर पर 94.8 प्रतिशत (474 अंक) के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कॉमर्स संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कालका की मानसी ने 471 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खटौली की महक ने 469 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कालका की नितिका रावत ने 468 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान हासिल किया।
मेडिकल संकाय में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला की शिवानी ने 473 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-15 की शिवानी ने 465 अंक के साथ जिले में दूसरा व इसी विद्यालय की काजल ने 462 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। नॉन मेडिकल संकाय में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला की काजल ने 455 अंक प्राप्त कर जिले में पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली के मंदीप ने 454 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,कालका के आयुष शर्मा ने 448 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।