Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्कूलों में एक लाख से ज्यादा छात्र, शिक्षक और अभिभावक हुए एकजुट

शहीद उधम सिंह को िकया याद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ स्थित जिला अदालत में बृहस्पतिवार को लगे शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता। -हप्र
Advertisement

ऐतिहासिक और भावनात्मक पहल के तहत बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने शहीद उधम सिंह की शहादत को याद करने के लिए विशाल स्मृति समारोह का आयोजन किया। उधम सिंह जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद न्याय के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए जाने जाने वाले एक प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी थे। शहरव्यापी श्रद्धांजलि समारोह में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, केंद्रीय और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों सहित 1 लाख से ज़्यादा लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षा निदेशक स्कूल हरसुहिंद्रपाल सिंह बराड़ ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष सभा आयोजित की गई, जिसे राष्ट्रीय गौरव, नागरिक उत्तरदायित्व और नैतिक साहस की भावना को बढ़ावा देने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया था। इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने युवा नागरिकों को स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में शिक्षित करने के महत्व पर बल दिया। स्कूलों में स्वतंत्रता संग्राम के प्रसंगों को दर्शाने वाले देशभक्ति गीत और नाट्य नाटक पेश किए गए।

जिला अदालत में 182 ने किया रक्तदान

मनीमाजरा (चंडीगढ़ (हप्र) : शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर मिशन द अवेकनिंग ने जिला अदालत चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। वकीलों, न्यायिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 182 लोगों ने रक्तदान किया शिविर में एडवोकेट लेखराज शर्मा, जयवीर यादव, एडवोकेट प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान अशोक चौहान, उपप्रधान संदीप गुजर, सचिव आशीष शर्मा, जॉइंट सचिव पूजा दीवान और ट्रेजऱार उज्जवल भसीन, पूर्व प्रधान सुनील टोनी, रोहित खुल्लर, विनोद वर्मा, परमिंदर सिंह, सुनील नारंग, जगदीश शर्मा, भाग सिंह सुहाग, रविंदर शर्मा, रजत बक्शी, विवेक शर्मा, अमनदीप सिंह, प्रीक्षित, सर्बजीत कौर, मंजीत सिंह, गुरचरण कौशल एवं चंडीगढ़ कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर सेशन जज हरि सिंह ग्रेवाल समेत सभी न्यायाधीशों ने शिविर में शिरकत की। वहीं आप के पदाधिकारियों ने सेक्टर 44 स्थित उधम सिंह भवन में श्रद्धांजलि समारोह किया। प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल ने कहा, शहीद उधम सिंह का बलिदान भारतीय इतिहास का अमिट अध्याय है। इस अवसर पर महासचिव ओंकार औलख, सचिव बाबा, शिकायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जेजे सिंह राज्य मीडिया प्रभारी विक्रांत ए. तंवर उपस्थित रहे।

Advertisement

जिला अदालत में 182 ने किया रक्तदान

शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते जिला बार एसोशिएशन अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा और बार पदाधिकारी। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़ (हप्र) : शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर मिशन द अवेकनिंग ने जिला अदालत चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। वकीलों, न्यायिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 182 लोगों ने रक्तदान किया शिविर में एडवोकेट लेखराज शर्मा, जयवीर यादव, एडवोकेट प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान अशोक चौहान, उपप्रधान संदीप गुजर, सचिव आशीष शर्मा, जॉइंट सचिव पूजा दीवान और ट्रेजऱार उज्जवल भसीन, पूर्व प्रधान सुनील टोनी, रोहित खुल्लर, विनोद वर्मा, परमिंदर सिंह, सुनील नारंग, जगदीश शर्मा, भाग सिंह सुहाग, रविंदर शर्मा, रजत बक्शी, विवेक शर्मा, अमनदीप सिंह, प्रीक्षित, सर्बजीत कौर, मंजीत सिंह, गुरचरण कौशल एवं चंडीगढ़ कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर सेशन जज हरि सिंह ग्रेवाल समेत सभी न्यायाधीशों ने शिविर में शिरकत की। वहीं आप के पदाधिकारियों ने सेक्टर 44 स्थित उधम सिंह भवन में श्रद्धांजलि समारोह किया। प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल ने कहा, शहीद उधम सिंह का बलिदान भारतीय इतिहास का अमिट अध्याय है। इस अवसर पर महासचिव ओंकार औलख, सचिव बाबा, शिकायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जेजे सिंह राज्य मीडिया प्रभारी विक्रांत ए. तंवर उपस्थित रहे।

पंचकूला (हप्र) : शहीद ऊधम सिंह बलिदान दिवस पर जिला बार पंचकूला के सभागार में कार्यक्रम किया गया। जिला बार एसोशिएशन अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा के अलावा बार सदस्यों ने शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए । जिला बार एसोशिएशन अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा, प्रधान राकेश शर्मा, सेक्रेटरी कुलबीर सैनी, सुभाष अधलखा, पीएमपी सिंह, मुकेश कुमार, अजय चौधरी, मनोज अरोड़ा, जितेंद्र शर्मा, लैविश अरोड़ा, सुरेंद्र बैरागी, नैब सिंह, उमेश माहौर, अमरदीप, सुभाष चंदर शर्मा, रणवीर सूद, मनोज गौड़, विशेष शर्मा, जसपाल राणा, अनिल चौहान सुखविंदर सिंह उपस्थित रहे।

सपूतों की वजह से हम ले रहे आजादी की सांस : सिहाग

पंचकूला में शहीद उधम सिंह की शहादत पर आयोजित कार्यक्रम में गणमान्य लोग। -हप्र

पंचकूला (हप्र) : पंचकूला जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कम्बोज सभा पंचकूला एवं शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहीद उधम सिंह को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कहा कि उनके सर्वोच्च बलिदानों के कारण आज हम सब आजादी की सांस ले रहे हैं। इस मौके पर जजपा नेता केसी भारद्वाज, पार्षद राजेश निषाद, ईश्वर सिंहमार, हीरामन वर्मा आदि उपस्थित थे। हरियाणा कम्बोज सभा पंचकूला इकाई द्वारा शहीद उधम सिंह चौक पर शहीद उधम सिंह जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर एमएम जुनेजा, ईश्वर सिंह दुहन ने शहीद की जीवनी पर प्रकाश डाला। पार्षद ओमवती पुनिया, कम्बोज सभा प्रधान रबिन्द्र कम्बोज, वरिष्ठ उपप्रधान मनमोहन, उपप्रधान जोगेन्दर, सचिव कृष्ण, ओपी सिहाग, जगदीश भगतसिंह, केसी भारद्वाज, ऋषि गुप्ता, ईश्वर सिंहमार मौजूद थे।

Advertisement
×