मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अफसर के घर पर दागीं 35 से ज्यादा गोलियां

मोहाली के फेज-7 में फायरिंग से दहशत
Advertisement

मोहाली के पॉश इलाके फेज-7 में बृहस्पतिवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अफसर मनिंदर सिंह सोढ़ी (62) के घर (नंबर-945) पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सोढ़ी परिवार का कहना है कि मौके पर 35 राउंड फायर हुए हैं लेकिन पुलिस को मौके से 28 के करीब खाली व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात रात करीब साढ़े 12 बजे की है। सूचना मिलते ही डीएसपी पृथ्वी सिंह चाहल, एसएचओ मटौर अमनदीप कंबोज व सीआईए टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फायरिंग के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी गई थी।

पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल की है। घर के सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक पर आते हुए नजर आए। एक युवक ने भगवा रंग का कुर्ता-पायजामा पहन रखा था। दोनों पहले घर के सामने से गुजरे, फिर लौटकर आए और घर के बाहर बाइक खड़ी की। एक युवक के पास बैग था। दोनों ने पिस्टल निकाले और उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवकों ने पहले घर की पहली मंजिल पर फायरिंग की और उसके बाद घर के गेट पर, फिर एक युवक ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर फायरिंग कर दी। तीन गाड़ियों में गोलियां लगीं। करीब डेढ़ मिनट तक फायरिंग चलती रही। मनिंदर सिंह सोढी के अलावा मकान नंबर-952 के मालिक की होंंडा इमेज और मकान नंबर -951 के मालिक की ग्रैंड विटारा को भी गोलियां लगीं।

Advertisement

तीन पर्चियां मिलीं-लिखा था ‘काला राणा ग्रुप’

पुलिस को मौके से तीन सफेद पर्चे भी मिले हैं जिन पर अंग्रेजी में ‘काला राणा ग्रुप’ लिखा हुआ है। इन पर्चों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस इसे गैंगस्टर कनेक्शन से भी जोड़कर चल रही है। बता दें कि म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के मोहाली सेक्टर-71 स्थित उनके घर के बाहर भी मई माह में रात करीब 10 बजे 6-7 राउंड फायरिंग हुई थी। वहां भी बाइक पर दो युवक आए थे जिन्होंने घर के बाहर पर्ची फेंकी थी जिस पर काला राणा लिखा हुआ था। हालांकि बाद में पुलिस ने एक शूटर को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया था। काला राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है।

Advertisement
Show comments