जीएमसीएच-32 में 100 से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच), सेक्टर-32 चंडीगढ़ में शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम थी ‘रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर जीवन बचाएं’। शिविर का उद्घाटन जीएमसीएच के निदेशक-प्राचार्य प्रो. अशोक के. अत्री ने किया। शिविर में फैकल्टी, स्टाफ, छात्र, रेजिडेंट डॉक्टर और स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। कुल 100 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एक समारोह में नियमित रक्तदाताओं और रक्तदाता संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया। डॉ. अत्री ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान समाज की सच्ची सेवा है और सभी को इसके लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने 60 से अधिक संस्थाओं को सम्मानित किया, जो लगातार रक्तदान अभियान में सहयोग कर रही हैं। थैलेसीमिया रोगियों के लिए विशेष कॉल पर रक्त और प्लेटलेट्स देने वाले दाताओं को भी सम्मानित किया गया। डॉ. रवनीत कौर, प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया।