Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिविर में 100 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

बिहार फाउंडेशन (पंजाब एवं चंडीगढ़ चैप्टर) द्वारा पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ एवं पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से रविवार को सेक्टर 35 स्थित गुरुद्वारा के निकट सामुदायिक केंद्र में एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बिहार फाउंडेशन (पंजाब एवं चंडीगढ़ चैप्टर), पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ एवं पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से रविवार को सेक्टर 35 स्थित गुरुद्वारा के निकट सामुदायिक केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित गणमान्य। -हप्र
Advertisement

बिहार फाउंडेशन (पंजाब एवं चंडीगढ़ चैप्टर) द्वारा पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ एवं पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से रविवार को सेक्टर 35 स्थित गुरुद्वारा के निकट सामुदायिक केंद्र में एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। एकत्रित रक्त को प्रमाणित ब्लड बैंकों के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों तक पहुँचाया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतनाम सिंह संधू, राज्यसभा सांसद एवं चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के चांसलर रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,’रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है। यह न जाति देखता है, न धर्म - यह केवल जीवन देता है। बिहार फाउंडेशन एवं पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा समाज को एकजुट कर इस पुण्य कार्य को अंजाम देना वास्तव में सराहनीय है।’ इस अवसर पर डॉ. रूपेश कुमार सिंह, अध्यक्ष, बिहार फाउंडेशन (पंजाब एवं चंडीगढ़ चैप्टर), ने भी जनभागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘जब समाज एक उद्देश्य के लिए एकजुट होता है, तो रक्तदान जैसा सरल कार्य भी मानवता का सशक्त प्रतीक बन जाता है। आज दिया गया प्रत्येक रक्त की बूंद, किसी के लिए जीवन की आशा है।’

Advertisement

बिहार फाउंडेशन से पल्लव सिंह (कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्ष), तथा सुबोध सिंह (सदस्य) उपस्थित रहे। पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से डी.के. सिंह (अध्यक्ष), यू.के. सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), और राजेन्द्र सिंह (अध्यक्ष, चंडीगढ़ इकाई) मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त भोला राय, पंकज यादव, एवं अजीत पांडे (निदेशक, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय) भी उपस्थित रहे। चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व उपमहापौर अनिल दुबे एवं वरिष्ठ उपमहापौर जसवीर सिंह बंटी ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसका उत्साहवर्धन किया।

Advertisement
×