मोहाली में आवारा कुत्तों के हमले में बंदर की मौत
मोहाली के फेज-10 मार्केट में बृहस्पतिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बंदर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बंदर पार्किंग क्षेत्र में गिर पड़ा। नगर निगम के सफाई कर्मी की सतर्कता और पशुप्रेमियों की मदद से उसकी जान उसे समय तो बच गई लेकिन शाम होते उसकी मौत हो गई। घटना सुबह करीब आठ बजे की है। मार्केट में बंदर जैसे ही दुकानदारों को दिखाई दिया, उन्होंने उसे हटाने की कोशिश की। इसी दौरान बंदर पार्किंग में जा पहुंचा, जहां मौजूद कुत्तों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। बंदर के घायल होकर गिरने पर वहां सफाई कर रहे नगर निगम कर्मचारी ने न केवल कुत्तों को भगाया, बल्कि तुरंत अधिकारियों को भी सूचित किया।
सूचना मिलते ही सेनेटरी इंस्पेक्टर रणजीत सिंह और जोरावर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बंदर के इलाज के लिए पशुपालन विभाग से संपर्क किया। मगर वहां से जवाब मिला कि मामला वन्यजीव विभाग से जुड़ा है। जब वन्यजीव विभाग से संपर्क किया गया तो अधिकारियों ने कार्रवाई करने से ही साफ इंकार कर दिया।
इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने एक पशुप्रेमी और एसपीसीए के सदस्य लक्ष्मण सिंह का नंबर उपलब्ध करवाया। सूचना मिलते ही लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और नगर निगम अधिकारियों की मदद से घायल बंदर को रेस्क्यू किया। बाद में उसे इलाज के लिए अपने संरक्षण में ले गए।