नयी जीएसटी दरों की निगरानी : छोटे दुकानदारों को मिले राहत : कैलाश जैन
                    उद्योग व्यापार मंडल (यूवीएम) चंडीगढ़ ने 22 सितंबर से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और महंगाई में कमी की उम्मीद है। यूवीएम के प्रधान कैलाश जैन और...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        उद्योग व्यापार मंडल (यूवीएम) चंडीगढ़ ने 22 सितंबर से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और महंगाई में कमी की उम्मीद है। यूवीएम के प्रधान कैलाश जैन और महासचिव नरेश कुमार गोयल ने प्रशासन द्वारा गठित निगरानी टीमों पर प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि टीमों का उद्देश्य नई दरों को सही तरह से लागू करवाना होना चाहिए, लेकिन इस प्रक्रिया में छोटे दुकानदारों को तंग न किया जाए। जैन ने स्पष्ट किया कि छोटे व्यापारी बिल पर स्वत: ही घटा हुआ जीएसटी चार्ज करेंगे और लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि निगरानी का मुख्य फोकस बड़ी सप्लाई चेन और थोक व्यापार पर रखा जाए, क्योंकि वहीं से वास्तविक मूल्य निर्धारण प्रभावित होता है।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
         
 
             
            