मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहम्मद ऐमान, अवनीत कौर ने मानव मंगल स्केटिंग कार्निवल में जीते ग्रुप खिताब

चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और अंबाला के 500 से अधिक स्केटर्स ने इस कार्निवल में भाग लिया
Advertisement

मोहम्मद ऐमान और अवनीत कौर ने क्रमशः लड़कों की 0–6 वर्ष और लड़कियों की 6–8 वर्ष आयु वर्ग में ओवरऑल ग्रुप चैंपियनशिप जीती। दो दिवसीय मानव मंगल स्केटिंग कार्निवल-2025 मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, सेक्टर 88, एसएएस नगर में आयोजित किया गया और रविवार को समाप्त हुआ।

चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और अंबाला के 500 से अधिक स्केटर्स ने इस कार्निवल में भाग लिया। स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में छह आयु वर्ग शामिल थे, जो अंडर-6 से लेकर 15–18 वर्ष तक लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए आयोजित किए गए।

Advertisement

लड़कों के 8–10 वर्ष आयु वर्ग में साक्षम कम्बोज को ओवरऑल ग्रुप चैंपियन घोषित किया गया। 10–12 वर्ष आयु वर्ग में रिडित्या झलारिया और प्रिशा ने क्रमशः लड़कों और लड़कियों के ओवरऑल ग्रुप चैंपियन खिताब जीते।

सभी आयु वर्गों के प्रत्येक ग्रुप चैंपियन को ₹3,100 का नकद पुरस्कार, मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई।

स्कूल के निदेशक संजय सरदाना मुख्य अतिथि के रूप में पदक वितरण समारोह में उपस्थित रहे और विजेताओं को बधाई दी।

ग्रुप स्पीड चैंपियंस:

मोहम्मद ऐमान, सनुष शर्मा, समरीन कौर, नवधा अग्रवाल, विष्णु सक्सेना, हविष, रीयान्श जैन, अवनीत कौर, पलवित कौशिक, हीर चोपड़ा, अर्णव कुमार, मायरा ठोलिया, साक्षम कम्बोज, नरपेंद्यन चौधरी, आदित्य बिष्ट, हर्षिता कुमारी, रिडित्या झलारिया, प्रिशा, धैर्य, गौरेश पाहवा, राधिका यादव, भाव्या कम्बोज, आयुष।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMohali Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments