मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली में पानी की दिक्कत होगी दूर, फेज-11 और सोहाना में बनेंगे तीन अंडरग्राउंड टैंक

मोहाली नगर निगम ने शहरवासियों को पानी की समस्या से राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। फेज-11 और गांव सोहाना में कुल तीन अंडरग्राउंड आरसीसी वॉटर टैंक बनाए जाएंगे, जिन पर लगभग 1.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन...
Advertisement
मोहाली नगर निगम ने शहरवासियों को पानी की समस्या से राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। फेज-11 और गांव सोहाना में कुल तीन अंडरग्राउंड आरसीसी वॉटर टैंक बनाए जाएंगे, जिन पर लगभग 1.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन टैंकों के बन जाने से गर्मियों में जल संकट और कम दबाव की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी।

फेज-11 के एलआईजी और एमआईजी क्षेत्रों में लंबे समय से पानी के कम दबाव की शिकायतें मिल रही थीं। अब यहां 9 लाख लीटर क्षमता वाला अंडरग्राउंड टैंक बनाया जाएगा, जिस पर 99.67 लाख रुपये की लागत आएगी। यह टैंक मकान नंबर 1380 के पास तैयार होगा और इसका कार्यादेश जारी किया जा चुका है। निर्माण पूरा होने पर क्षेत्र में स्थायी जल दबाव और बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

Advertisement

गांव सोहाना में भी दो अंडरग्राउंड टैंकों के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिनकी संयुक्त लागत 48.69 लाख रुपये तय की गई है। नहरी जल आपूर्ति की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है, जिससे गांव के निवासियों को जल्द ही पर्याप्त और स्वच्छ पानी मिल सकेगा। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही पानी की परेशानी अब खत्म होने की उम्मीद है।

 

Advertisement
Show comments