मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली की टीम ने जीते 27 पदक

चंडीगढ़(ट्रिन्यू) एकेएफपी पंजाब राज्य कराटे चैंपियनशिप 2023-24 एमेच्योर कराटे-डू फाउंडेशन पंजाब (पंजाब ओलंपिक एसोसिएशन और सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ पंजाब द्वारा मान्यता प्राप्त) द्वारा अनमोल पैलेस, बंगा में आयोजित की गई । राजा केएस सिद्धू , अध्यक्ष एमेच्योर कराटे-डू...
मोहाली टीम के कराटे चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। -ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़(ट्रिन्यू)

एकेएफपी पंजाब राज्य कराटे चैंपियनशिप 2023-24 एमेच्योर कराटे-डू फाउंडेशन पंजाब (पंजाब ओलंपिक एसोसिएशन और सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ पंजाब द्वारा मान्यता प्राप्त) द्वारा अनमोल पैलेस, बंगा में आयोजित की गई । राजा केएस सिद्धू , अध्यक्ष एमेच्योर कराटे-डू फाउंडेशन पंजाब व अर्पित शुक्ला, एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) पंजाब पुलिस उक्त चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस चैंपियनशिप में पंजाब से 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और मोहाली जिला टीम ने 5 स्वर्ण, 2 रजत और 20 कांस्य पदक जीते और तीसरे स्थान पर रही। पदक विजेता लड़कों में अमर, वेदांत, निर्मल. जय कबीर, जैज़ल, मानस, रचित, सौत्रिक, दीया, ध्रुव, वेदांत, रूदर व निश्चय और लड़कियाें में वंशिका, आराध्या, पल्किन, दिवान्शी, मानसी, हर्षिका , समृद्धि, दिशा, पीहू, अन्वी, कुलविंदर कौर दीपिंदर कौर ने पदक जीते। यह जानकारी कराटे एसोसिएशन ऑफ मोहाली के महासचिव अश्वनी कुमार ने दी।

Advertisement

Advertisement
Show comments