मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Mohali Sports News सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल ट्रॉफी में वाईपीएस और लर्निंग पाथ्स स्कूल ने मचाया धमाल

Mohali Sports News मोहाली के विवेक हाई स्कूल में जारी सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी के चौथे दिन बास्केटबॉल कोर्ट जोश, जुनून और तालियों की गूंज से भर उठा। खिलाड़ियों की तेज़ मूवमेंट, सटीक पासिंग और टीमवर्क ने दर्शकों...
Advertisement

Mohali Sports News मोहाली के विवेक हाई स्कूल में जारी सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी के चौथे दिन बास्केटबॉल कोर्ट जोश, जुनून और तालियों की गूंज से भर उठा। खिलाड़ियों की तेज़ मूवमेंट, सटीक पासिंग और टीमवर्क ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। लर्निंग पाथ्स स्कूल और वाईपीएस मोहाली की टीमों ने अपनी ताकत और लय से टूर्नामेंट का माहौल गरमा दिया, जबकि सेंट कबीर, सौपिंस और जीएनपीएस जैसी टीमों ने भी शानदार खेल से मुकाबलों को यादगार बना दिया।

Advertisement

ये रहे परिणाम

गर्ल्स अंडर-10 वर्ग

लर्निंग पाथ्स स्कूल (एलपीएस), मोहाली ने सेक्रेड हार्ट, चंडीगढ़ को 15-1 से पराजित किया। एलपीएस की चाहत ने सभी 15 अंक जुटाए, जबकि रेणुका ने सेक्रेड हार्ट के लिए 1 अंक जोड़ा।

ब्वायज अंडर-10 वर्ग

सौपिंस स्कूल, चंडीगढ़ ने विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ को 10-3 से हराया। सौपिंस के जीवंत ने 4 अंक और विवेक हाई के शौर्य ने 3 अंक बनाए।

गर्ल्स अंडर-12 वर्ग

लर्निंग पाथ्स स्कूल (एलपीएस), मोहाली ने मानव रचना स्कूल, मोहाली को 12-6 से मात दी। एलपीएस की अंबरीन ने 8 अंक जुटाए, जबकि मानव रचना की अदीवा ने 4 अंक बनाए।

ब्वायज अंडर-12 वर्ग

विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने डीपीएस, चंडीगढ़ को 25-8 से हराया। विवेक हाई के वेदांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंक जुटाए।

ब्वायज अंडर-14 वर्ग

वाईपीएस, मोहाली ने सौपिंस स्कूल, चंडीगढ़ को 30-27 से कड़े मुकाबले में हराया। वाईपीएस के दिग्विजय ने 14 और सौपिंस के कण्व ने 12 अंक बनाए।

इसी वर्ग में सेंट कबीर स्कूल, चंडीगढ़ ने विवेक हाई स्कूल, मोहाली को 26-16 से मात दी। सेंट कबीर के वर्धन ने 13 और विवेक हाई के मौलिक ने 8 अंक अर्जित किए।

एक अन्य रोमांचक मैच में केवी हाई ग्राउंड स्कूल, चंडीगढ़ ने मानव रचना स्कूल, मोहाली को 48-47 से मात दी। केवी के अंश ने 16 अंक जुटाए, जबकि मानव रचना के देव ने 21 अंक बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

गर्ल्स अंडर-17 वर्ग

जीएनपीएस, चंडीगढ़ ने सेंट जोसेफ, चंडीगढ़ को 44-4 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। जीएनपीएस की सिमरन ने 11 अंक जोड़े।

ब्वायज अंडर-17 वर्ग

वाईपीएस, मोहाली ने सेंट कबीर स्कूल, चंडीगढ़ को 34-20 से मात दी। वाईपीएस के सिमरनजोत ने सर्वाधिक 18 अंक जुटाए।

 

Advertisement
Tags :
Learning Paths SchoolSardar Bhagwant Singh Memorial BasketballYPS Mohaliचंडीगढ़बास्केटबॉलमोहालीस्कूल टूर्नामेंट
Show comments