Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mohali Sports News राउंड ग्लास ने दिखाया दम, केसाधारी हॉकी गोल्ड कप पर किया कब्जा

Mohali Sports News पांचवीं केसाधारी लीग हॉकी गोल्ड कप अंडर-19 का फाइनल रोमांच से भरा रहा। मिसल डल्लेवालिया राउंड ग्लास ने मिसल निशानावालिया नामधारी स्पोर्ट्स अकादमी को 4–1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच की शुरुआत से ही राउंड...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
केसाधारी लीग गोल्ड कप हॉकी का फाइनल जीतकर ट्रॉफी के साथ जश्न मनाती राउंड ग्लास की विजेता टीम। -निस
Advertisement

Mohali Sports News पांचवीं केसाधारी लीग हॉकी गोल्ड कप अंडर-19 का फाइनल रोमांच से भरा रहा। मिसल डल्लेवालिया राउंड ग्लास ने मिसल निशानावालिया नामधारी स्पोर्ट्स अकादमी को 4–1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच की शुरुआत से ही राउंड ग्लास ने आक्रामक खेल दिखाया और बढ़त पूरे मुकाबले में कायम रखी। टीम की ओर से उत्कर्ष सिंह, अनुराग सिंह, जर्मन सिंह और सुखमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल दागा, जबकि नामधारी की तरफ से सहजप्रीत सिंह ने एकमात्र गोल किया। अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

समारोह में मुख्य अतिथि आनंदरपुर साहिब के सांसद मालविंदर सिंह कंग और विशेष अतिथि फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा मौजूद रहे। दोनों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और इंटरनेशनल सिख स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रयासों की सराहना करते हुए दो लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरजिंदर सिंह हुसैनपुर नरौआ और डीएसपी हरसिमरन सिंह बल्ल ने की।

Advertisement

तीसरे स्थान के मुकाबले में मिसल राघगढ़ियां संगरूर हॉकी क्लब ने सडन डेथ में 4–3 से मिसल शुकरचकियां एसजीपीसी को मात दी। इस मैच में जोबनजोत सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। विशेष पुरस्कारों में एसजीपीसी के जगजीत सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मंदीप सिंह को सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड, शरणजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर, जीवन सिंह को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर और गुरविंदर सिंह को टॉप स्कोरर सम्मान मिला।

Advertisement

Advertisement
×