Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mohali टीडीआई सिटी को नगर निगम सीमा से बाहर रखने पर निवासियों में रोष

टीडीआई सिटी और सनी बसंत के निवासियों ने पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम मोहाली की नई सीमा से टीडीआई सिटी को बाहर रखने के निर्णय पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। शनिवार को सेक्टर 74ए स्थित टीडीआई क्लब रिट्रीट में...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में शनिवार को टीडीआई सिटी के नुमायंदे रोष प्रदर्शन करते हुए। -हप्र
Advertisement
टीडीआई सिटी और सनी बसंत के निवासियों ने पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम मोहाली की नई सीमा से टीडीआई सिटी को बाहर रखने के निर्णय पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। शनिवार को सेक्टर 74ए स्थित टीडीआई क्लब रिट्रीट में हुई संयुक्त बैठक में सेक्टर 74ए, 92, 116, 117, 118 और 119 की कुल 20 रेज़िडेंट एसोसिएशनों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि सरकार का यह निर्णय क्षेत्रवासियों के साथ अन्यायपूर्ण और अव्यवहारिक है।

निवासियों ने निर्णय लिया कि वे रविवार, 26 अक्तूबर को विधायक कुलवंत सिंह से मुलाकात कर इस निर्णय पर स्पष्टीकरण मांगेंगे। यदि समाधान नहीं मिला, तो 29 अक्तूबर को विधायक कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार या आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाते, तो क्षेत्र में पार्टी का बहिष्कार किया जाएगा और विरोध बैनर लगाए जाएंगे। संगठनों ने यह भी तय किया कि 27 अक्तूबर तक नगर निगम को लिखित आपत्तियां सौंपी जाएंगी और पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू व मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू से समर्थन मांगा जाएगा।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×