स्वतंत्रता दिवस को लेकर मोहाली पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए मोहाली पुलिस ने मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व एसपी सिटी सिरीवेनेला व डीएसपी सिटी-2 हर सिमरन जीत सिंह बल ने किया। डीएसपी बल ने बताया कि एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के निर्देशानुसार सब डिवीजन-2 व 1 की पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि आम लोगों का पुलिस प्रशासन पर विश्वास कायम रहे। एसपी सिटी ने बताया कि सभी डीएसपी व थानों के एसएचओ मार्च में शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस पिछले कई दिनों से चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान संदिग्ध लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज निकाला गया फ्लैग मार्च गुरुद्वारा श्री अंब साहिब से शुरू हुआ और फेज-8, 9, 10, फेज-11, एयरपोर्ट रोड, आईटी सिटी से होकर गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में समाप्त हुआ।